Dehradun : प्रीतम सिंह का हमला, बोले-राज्य के मुख्यमंत्री को बदलना बीजेपी की सिर्फ एक ही बड़ी उपलब्धि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रीतम सिंह का हमला, बोले-राज्य के मुख्यमंत्री को बदलना बीजेपी की सिर्फ एक ही बड़ी उपलब्धि

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून : बीजेपी सरकार के चार साल के कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस ने प्रेस वार्ता आयोजित की और भाजपा सरकार पर वार किया। सीएम बदलने का मुद्दा भी कांग्रेस को अहम मुद्दा मिला। इस पीसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भाजपा पर वार करते हुए वाले कि बीजेपी सरकार का चार साल का कार्यकाल विफल रहा है। प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार के राज में हर वर्ग परेशान रहा है और बीजेपी की सिर्फ एक ही बड़ी उपलब्धि है,की राज्य के मुख्यमंत्री को बदल दिया

आगे कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों को लेकर भाजपा पर हमला किया। प्रीतम सिंह ने कहा कि देवस्थानम श्राइन बोर्ड, गैरसैंण को कमिश्नरी बनाना समेत कई जनविरोधी फैसले लिए गए है। वहीं इस पीसी में  कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के चार साल के कार्यकाल पूरा होने पर कहा कि बीजेपी ने जो सपने दिखाए लेकिन एक भी पूरे नही किये। बीजेपी पूरी तरह से विफल साबित हुई है। देवेंद्र यादव ने कहा कि इस बात की पुष्टि बीजेपी ने मुख्यमंत्री हटाकर की है। आगे कहा कि बीजेपी ने जो वादे चार पहले दिखाए थे , उन वादों को याद करने की जरूरत है। उत्तराखंड में महँगाई,बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। कोरोना के मुद्दे को लेकर देवेंद्र यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने कोरोना से निपटने के लिए कोई तैयारी नही की। सड़क चौड़ीकरण के लिए महिलाओं पर भांजी गई लाठियां शर्मनाक है। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। मुख्यमंत्री बदलने से जनता का मन नहीं बदलने वाला है। देेवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर जन जन तक जाएगी।

Share This Article