Uttarakhand : UKSSSC पेपर लीक मामले में प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को मिली जमानत, तीन मामले कोर्ट में विचारधीन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UKSSSC पेपर लीक मामले में प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को मिली जमानत, तीन मामले कोर्ट में विचारधीन

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
uttarakhand-highcourt.jpg-

नैनीताल हाईकोर्ट ने UKSSSC पेपर लीक में शामिल प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को जमानत दे दी है। बता दें न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।

प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को मिली जमानत

सुनवाई में प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेश चौहान की ओ रसे पेश जमानत प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि वह अगस्त 2022 से देहरादून कि जेल में बंद है। एसटीएफ ने उसे पेपर लीक के मामले में आरोपी बनाया है। जबकि उसका नाम एफआईआर में नहीं था। पुलिस ने उसे सह अभियुक्त के बयानों के आधार पर इस मामले में पक्षकार बनाया है। बता दें जमानत प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि उसके खिलाफ इस मामले में चार मुकदमे दर्ज हुए हैं।

इसमें से उसे एक मुकदमे में पहले ही निचली अदालत से जमानत मिल चुकी है। एक मामला सुप्रीम कोर्ट और एक निचली अदालत में लंबित है। इस याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता नारायण हरगुप्ता ने पैरवी की।

राजेश के खिलाफ कोर्ट में तीन मामले विचाराधीन

राजेश कुमार चौहान लखनऊ की आरएमएस प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है। राजेश पर आरोप है कि उसने इसी प्रेस से यूकेएसएसएससी परीक्षा का पेपर लीक करवाया था। एसटीएफ टीम ने उसे 27 अगस्त 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसआईटी ने राजेश और अन्य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467,468,471,409 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया।

तभी से राजेश चौहान जेल में बंद है। बता दें आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन के मालिक राजेश चौहान को केवल हाईकोर्ट के सचिवालय रक्षक भर्ती धांधली के मामले में ही जमानत मिली है। अभी राजेश के खिलाफ तीन और मामले विचाराधीन हैं

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।