Uttarakhand : प्रधानाचार्य ने लगाई स्कूल में तिलक लगाने से रोक, अभिभावकों ने की BEO से प्रिंसिपल को हटाने की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रधानाचार्य ने लगाई स्कूल में तिलक लगाने से रोक, अभिभावकों ने की BEO से प्रिंसिपल को हटाने की मांग

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
pradhanacharya ko hatane ki mang

उधमसिंह नगर के एक स्कूल में तिलक लगाने और कलावा पहनने का मामला कोतवाली तक जा पंहुचा। आक्रोशित अभिभावकों ने प्रधानचार्य पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचना का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर सौंपी है।

प्रधानाचार्य ने लगाई स्कूल में तिलक लगाने से रोक

आक्रोशित अभिभावकों ने बाजपुर में स्थित जीआईसी में तैनात प्रधानाचार्य मोहम्मद अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 21 अगस्त को मौखिक रूप से विद्यार्थियों को स्कूल में तिलक और कलावा बांधकर विद्यालय नहीं आने के लिए कहा था।

अभिभावकों ने की BEO से प्रिंसिपल को हटाने की मांग

अभिभावकों ने मामले को लेकर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी से मिलकर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा अभिभावकों ने बीईओ को ज्ञापन सौंपकर प्रधानाचार्य को विद्यालय से हटाने की मांग की थी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।