National : दो दिन के लिए पोलैंड रवाना हुए पीएम मोदी, 45 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा, फिर जाएंगे यूक्रेन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दो दिन के लिए पोलैंड रवाना हुए पीएम मोदी, 45 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा, फिर जाएंगे यूक्रेन

Renu Upreti
1 Min Read
PM Modi left for Poland for two days

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह दो दिन के लिए पोलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले एक बयान में कहा, मैं पोलेंड के पीएम डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं पोलेंड में मौजूद समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा। पोलैंड से मैं यूक्रेन दौरे पर जाऊंगा और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करूंगा।

45 सालों में पहली यात्रा

बता दें कि बीते 45 सालों में यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है। बयान में कहा गया है कि पोलैडं ते साथ कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएम का दौरान हो रहा है। पोलैंड मध्य यूरोप में भारत का अहम व्यापारिक साक्षेदार है।

यूक्रेन भी पीएम की पहली यात्रा

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव जाएंगे। यह किसी भारतीय पीएम का पहला यूक्रेन दौरा है। पीएम मोदी ने कहा कि वह यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने को लेकर जेलेंस्की के साथ बात करेंगे। साथ ही उन्होनें कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यूक्रेन में शांति और स्थिरता बहाल होगी।

Share This Article