National : पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेंगे हर माह 18 हजार रुपये, चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेंगे हर माह 18 हजार रुपये, चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान  

Renu Upreti
1 Min Read
Priests and priests will get Rs 18 thousand every month, Kejriwal's big announcement before elections

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथि सम्मान योजना का ऐलान किया है।

पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेंगे हर माह 18 हजार रुपये

अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज मैं जो योजना का ऐलान करने जा रहा हूं उस योजना का नाम पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है। इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है। उन्हें लगभग 18 हजार रुपये प्रति महा सम्मान राशि दी जाएगी।

बीजेपी इसे मत रोकना पाप लगेगा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, आप पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथों को 18 हजार रुपये प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। बीजेपी वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा।

Share This Article