National : जम्मू कश्मीर से हटा राष्ट्रपति शासन, अधिसूचना जारी, जल्द मुख्यमंत्री का होगा शपथ ग्रहण समारोह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जम्मू कश्मीर से हटा राष्ट्रपति शासन, अधिसूचना जारी, जल्द मुख्यमंत्री का होगा शपथ ग्रहण समारोह

Renu Upreti
1 Min Read
President's rule removed from Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है। इसकी अधिसूचना जारी की गई है। बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र को राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश भेजी थी। राष्ट्रपति ने 19 अक्टूबर तक तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले ही अधिसूचना को मंजूरी दे दी है।

कई राज्यों के सीएम को भेजेंगे न्योता

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले शपथ ग्रहण समारोह से इंडिया गठबंधन एकजुटता और मजबूती का संदेश देने की तैयारी में है। उपर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के साथ ही कई राज्यों के सीएम को न्योता भेजा जा सकता है।

Share This Article