अमेरिका के निर्वतमान राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, बाइडन ने लॉस एंजिलिस में ली आग के मुद्दे पर बैठक कर रहे थे। इस दौरान बाइडन ने कुछ ऐसा कहा जिससे लोग नाराज हो गए। दरअसल बाइजन अनजाने मे लॉस एंजिलिस में लगी आग का मजाक उड़ाने लगे। बैठक की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आ गई है और लोग बाइडन के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल जो बाइडन ने बैठक के दौरान अपनी बात रखने के बाद बगल में बैठी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि मैं जानता हूं उपराष्ट्रपति कि आप अग्निकांड से सीधे तौर पर प्रभावित हैं तो अब आप इस पर अपनी बात रखिए। दरअसल बात रखने के लिए बाइडन ने ‘फायर अवे’ मुहावरे का इस्तेमाल किया, लेकिन क्योंकि यह बैठक एक आपदा को लेकर हो रही थी तो लोगों को बाइडन का इस मुहावरे का इस्तेमाल करना पसंद नहीं आया। वहीं बाइडन के इस बयान पर कमला हैरिस ने भी जिस तरह से हंसते हुए प्रतिक्रिया दी, उससे भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की।
लॉस एंजिलिस की आग का मजाक
एक यूजर ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या ये आपकी सहानुभूति है? एक अन्य यूजर ने लिखा जिस तरह से उन्होनें कमला हैरिस ने मुंह बनाया, वो सब कुछ कहता है। गौरतलब है कि बैठक के दौरान बाइडन ने जब अमेरिकी अग्निशमन विभाग के प्रमुख रैंडी मूर को बोलने के लिए कहा, तब भी उन्होंने ‘फायर अवे’ मुहावरे का ही इस्तेमाल किया। इस पर यूजर्स का कहना है कि एक बार कोई भी गलती कर सकता है कि लेकिन दोबारा से ऐसा करना साफ तौर पर लॉस एंजिलिस की आग का मजाक बनाना है।