National : राष्ट्रपति ने दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना की बढ़ाई ताकत, मिला बोर्ड-आयोग में नियुक्ति का अधिकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राष्ट्रपति ने दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना की बढ़ाई ताकत, मिला बोर्ड-आयोग में नियुक्ति का अधिकार

Renu Upreti
1 Min Read
President increased the power of Delhi Lieutenant Governor VK Saxena

राष्ट्रपति ने दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना के अधिकार बढ़ा दिए हैं। उन्हें अब दिल्ली के किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड आयोग और वैधानिक निकाय में सदस्यों को बनाने और नियुक्त करने की शक्ति मिल गई है। सरकार ने इसका गजट भी जारी कर दिया है।

एलजी को मिले अधिकार

बता दें कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल वीके के बीच अधिकारों को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही है। लगातार दिल्ली सरकार की ओर से एलजी पर गंभीर आरोप लगाए जाते हैं। एक दिन पहले ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने एलजी पर टैक्सपेयर्स का पैसा दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। अब सरकार की ओर से एलजी को और अधिकार दे दिए गए हैं।

Delhi

Share This Article