Big News : अल्मोड़ा के एप्पल मैन गोपाल उप्रेती को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, मिला ‘Plant Genome Guardian’ अवॉर्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अल्मोड़ा के एप्पल मैन गोपाल उप्रेती को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, मिला ‘Plant Genome Guardian’ अवॉर्ड

Yogita Bisht
2 Min Read
एप्पलमैन गोपाल उप्रेती

अल्मोड़ा के एप्पल मैन गोपाल उप्रेती को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया। उन्हें धनिया की पौध की नई किस्म (प्रजाति जीएस1999) विकसित करने के लिए ‘पादप जिनोम संरक्षक’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

अल्मोड़ा के एप्पल मैन गोपाल उप्रेती को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अल्मोड़ा के एप्पल मैन गोपाल दत्त उप्रेती को धनिया की पौध की नई किस्म (प्रजाति जीएस1999) विकसित करने के लिए ‘पादप जिनोम संरक्षक’ पुरस्कार से सम्मानित किया है।

बता दें कि उन्हें नई दिल्ली के पूसा में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की ओर से ‘किसानों के अधिकारों को लेकर आयोजित वैश्विक संगोष्ठी’ में सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रपति ने देश के कुल 22 प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए देशभर के कुल 22 किसानों को सम्मानित किया है। बता दें कि इस अतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विश्व के 150 देशों के किसान और ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं।

गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है नाम

इस से पहले एप्पल मैन गोपाल उप्रेती को कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स, उत्तराखंड सरकार की ओरर से उद्यान पंडित, कृषि भूषण, इनोवेटिव फार्मर अवार्ड, प्रगतिशील कृषक सम्मान जैसे विशिष्ट पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अल्मोड़ा के बिल्लेख के निवासी हैं गोपाल उप्रेती

बता दें कि अल्मोड़ा के एप्पल मैन के नाम से प्रसिद्ध गोपाल उप्रेती अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत के बिल्लेख के निवासी हैं। गोपाल उप्रेती ने गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व के सबसे ऊंचे से 7.1 फुट धनिये की पौध उगाकर जगह बनाई थी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।