Champawat News: पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारी तेज।

Champawat news: पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारी तेज, चंपावत के इस आश्रम में गुजारेंगे समय

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
champawat news

Pm Narendra Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। संभावना जताई जा रही है पीएम लोहाघाट स्थित अद्वैत आश्रम मायावती में भी कुछ समय गुजारेंगे। जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने Mayawati Ashram पहुंचकर आश्रम के अध्यक्ष के साथ वार्ता की।

अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा-निर्देश

बीते रविवार को चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने आला अधिकारियों के साथ मायावती आश्रम एवं लोहाघाट क्षेत्र का भ्रमण कर विभागों की ओर से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लोहाघाट से मायावती तक सड़क सुधारीकरण का कार्य, क्रश बैरियर लगाने, पेंटिंग, नाली का निर्माण, सड़क किनारे पेड़ों में पेंटिंग, जगह-जगह रिफ्लेक्टर लगाने के साथ ही संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

Mayawati Ashram के अध्यक्ष के साथ की पीएम के दौरे को लेकर चर्चा

इसके बाद जिलाधिकारी mayawati ashram के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद महाराज से आश्रम में प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर चर्चा की। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

डीएम ने लोहाघाट के ऋषेश्वर मंदिर से पाटन पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत चोक नालियों को खोलने, दीवारों एवं पैराफिट पर पेंटिंग का कार्य करने और क्षतिग्रस्त पिलरों को सही करने के निर्देश दिए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।