दिल्ली में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को धुंध छायी रही। सुबह नौ बजे तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 488 दर्ज किया गया। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण कृत्रिम बारिश से हट सकता है। दिल्ली में ऑड-ईवन लगाने पर चर्चा जारी है। दिल्ली के प्रदूषण से निपटने के लिए पीएम मोदी से मदद की अपील की है।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखी चिट्ठी
इसी के साथ गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखी है। जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में बेहद गंभीर श्रेणी में प्रदूषण है और इससे निपटने के लिए कृत्रिम बारिष कराने की जरुरत है। इस समय उत्तर भारत स्मॉग की परतों में लिपटा हुआ है। ऑर्टिफिशियल रेन ही इसे हटाने का एकमात्र समाधान है। यह मेडिकल इमरजेंसी है। इस स्मॉग से पूरे उत्तर भारत का दम घुट रहा है।
वायु प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने BS-III पेट्रोल चार पहिया वाहन, BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया हैय़ बाहर से आने वाले सभी ट्रक, डीजल, बसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्कूलों को बंद कर दिया है। 10वीं और 12वीं के लिए भी समय अलग-अलग कर दिया है। घर से काम करने के बारे में भी हम जल्द ही फैसला लेंगे।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के साथ बैठक की योजना
इसी के साथ दिल्ली के मंत्री ने कहा कि हम केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के साथ एक आपात बैठक की भी मांग कर रहे हैं ताकि हम जमीन पर सभी कार्रवाई करें। हम ऑड-ईवन पर भी चर्चा कर रहे हैं। लेकिन अब विशेषज्ञ कह रहे हैं कि हमने बहुत सारे प्रतिबंध लगाए हैं, लोग इस पर विचार कर रहे हैं कि इसका कितना प्रभाव पड़ेगा।