Dehradun : साल 2021 की चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू, होमवर्क में जुटा देवस्थानम बोर्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

साल 2021 की चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू, होमवर्क में जुटा देवस्थानम बोर्ड

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
chardham-yatra

chardham

देहरादून: देवस्थानम बोर्ड चारधाम यात्रा 2021 की तैयारियों के होमवर्क में जुटा हुआ है। इसी संदर्भ में गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने चारधाम यात्रा की तैयारियां के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि श्री केदारनाथ एवं बदरीनाथ में अति आवश्यक निर्माण कार्यों की रूपरेखा तय हो रही है। श्री केदारनाथ में रावल एवं पुजारी निवास, भोगमंडी, निर्माण कार्य शुरू किये जाने के लिए कार्ययोजना बन रही है। वहीं आगामी मई के दूसरे सप्ताह से शुरू होनेवाली चारधाम यात्रा का होमवर्क भी शुरू हुआ है। पिछले यात्रा वर्ष 2020 से

बड़कोट (यमुनोत्री) एवं गंगोत्री के लिए मनेरी (उत्तरकाशी) में देवस्थानम बोर्ड के कार्यालय स्थापित कर दिये गये हैं। उनको अधिक क्रियाशील किया जा रहा है। इसी संदर्भ में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह  ने मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। तथा शीतकालीन सुरक्षा में तैनात जवानों से मिले तथा उनके हालचाल जाना। मंदिर के बाहरी परिसर, तप्तकुंड परिसर, यात्री निवास, यात्री शेल्टर,बस अड्डा परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम तक पहुंचने हेतु सड़क मार्ग दुरस्त है तथा धाम में बर्फ आंशिक रूप से मौजूद है।धाम में स्थितिसामान्य एवं सुरक्षित है।ताकि समयपूर्व यात्रा तैयारियों को शुरू किया जा सकेगा। उनके साथ अवर अभियंता गिरीश रावत, राजदीप सनवाल, दिलीप नेगी, दर्शन कोटवाल, उमेश नौटियाल, वीरेन्द्र विष्ट आदि मौजूद रहे। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड का एक दल स्थलीय निरीक्षण के लिए जल्द श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगा।

Share This Article