Uttarakhand : उत्तराखंड बोर्ड के मेधावियों को गवर्नर्स अवार्ड देने की तैयारी, राज्यपाल करेंगे सम्मानित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड बोर्ड के मेधावियों को गवर्नर्स अवार्ड देने की तैयारी, राज्यपाल करेंगे सम्मानित

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
UTTARAKHAND GOVERNOR

उत्तराखंड बोर्ड के मेधावियों को गवर्नर्स अवार्ड देने की तैयारी, राज्यपाल करेंगे सम्मानित

उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्र- छात्राओं को तीन साल बाद गवर्नर्स अवार्ड देने की तैयारी की जा रही है। राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के हाथों प्रदेश के मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों को भी किया जाएगा सम्मानित

जानकारी के मुताबिक राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन के मुताबिक बोर्ड के टॉपर्स और सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों को भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में अलग-अलग विषयों के टॉप थ्री मेधावियों, संस्कृत शिक्षा के टॉपर्स और सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों को इस साल फिर से सम्मानित करने की तैयारी है।

2015 में हुई थी पुरस्कार को दिए जाने की शुरूआत

राज्य में वर्ष 2015 में तत्कालीन राज्यपाल कृष्णकांत पाल की ओर से बोर्ड के मेधावियों को इस पुरस्कार को दिए जाने की शुरूआत की गई थी। उनकी ओर से हाईस्कूल के टॉप थ्री, इंटरमीडिएट के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के टॉप तीन छात्र-छात्राओं के अलावा संस्कृत शिक्षा में पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले तीन स्कूलों को भी सम्मानित किया जाता है।

तीन साल बाद दिए जाएंगे मेधावियों को गवर्नर्स अवार्ड

सरकार की तरफ से पहले स्थान पर रहने वाले मेधावियों को सात हजार, दूसरे स्थान पर रहने वालों को पांच हजार और तीसरे स्थान पर आने वालों को तीन हजार रुपए की धनराशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। तत्कालीन राज्यपाल कृष्णकांत पाल के बाद से राजभवन की ओर से हर साल राज्य के मेधावियों को ये पुरस्कार दिए जाते रहे हैं।

तत्कालीन राज्यपाल बेबीरानी मौर्य की ओर से भी मेधावियों को गवर्नर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया, लेकिन राज्य में कोविड के बाद यह पुरस्कार नहीं दिए गए थे। मेधावियों को पिछले तीन साल से यह पुरस्कार नहीं मिल पाए हैं। इस साल एक बार फिर से छात्र- छात्राओं को गवर्नर्स अवार्ड देने की तैयारी की जा रही है

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।