Entertainment : प्रेग्नेंट Kiara Advani का पल-पल ध्यान रख रखे पतिदेव Sidharth, दोनों की वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रेग्नेंट Kiara Advani का पल-पल ध्यान रख रखे पतिदेव Sidharth, दोनों की वीडियो वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
kiara-advani-sidharth-malhotra-at-airport

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी(Kiara Advani) ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। अभिनेत्री शादी के करीब दो साल बाद मां बनने वाली है। साल 2023 में सात फरवरी को वो अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। ऐसे में कपल ने फैंस को गुड न्यूज दी है।

इस अनाउंसमेंट(Kiara Advani Pregnant) के बाद पहली बार दोनों साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। जहां पर सिद्धार्थ कियारा का कदम-कदम पर ध्यान रखते नजर आए। इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां पर सिद्धार्थ अपनी पत्नी का पल-पल ख्याल रख रहे है।

प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी का एयरपोर्ट से वीडियो वायरल (Kiara Advani Pregnant)

प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी का एयरपोर्ट से वीडियो वायरल हो गया। जिसमें मॉम-टू-बी Kiara Advani फ्लोरल ड्रेस में दिखाई दी।

तो वहीं Sidharth Malhotra ने ब्राउन जैकेट और जींस के साथ व्हाइट टी-शर्ट कैरी किया हुआ था। इस दौरान सिद्धार्थ केयरिंग हस्बैंड की तरह कियारा के लिए कार का दरवाजा खोलते हुए नजर आए। जिसके बाद उन्होंने पत्नी का हाथ भी थामा। दोनों के चहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी।

फैंस हुए खुश

सिद्धार्थ और कियारा को एक साथ एयरपोर्ट पर देखकर दोनों के फैंस काफी खुश है। इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘दोनों को किसी की नजर ना लगे।’ तो वहीं दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘पैरेंट्स बनने की खुशी ही अलग होती है।’

इन फिल्मों में नजर आएंगे कपल (Kiara Advani Movies)

कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां कियारा ‘टॉक्सिक’ और ‘वॉर 2’ जैसी फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी। तो वहीं सिद्धार्थ ‘परम सुंदरी’ में दिखाई देंगे। उनकी आखिरी फिल्म योद्धा थी जो बीते साल रिलीज हुई थी।

Share This Article