National : प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, नहीं खा रहे दवा, डॉक्टर ने पत्नी और बहन को पटना बुलाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, नहीं खा रहे दवा, डॉक्टर ने पत्नी और बहन को पटना बुलाया

Renu Upreti
2 Min Read
Prashant Kishor's health deteriorated, not taking medicine, doctor called wife and sister to Patna

BPSC के अभ्यर्थियों के समर्थन  2 जनवरी से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। छह दिनों से सिर्फ पानी पर रहने के चलते उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनकी पत्नी को भी दिल्ली से पटना बुला लिया गया है।

दवा नहीं खा रहे प्रशांत किशोर

आनरण अनशन पर अड़े प्रशांत किशोर मुंह से दवा तक खाने को तैयार नहीं है। उनकी पत्नी डॉक्टर जान्हवी दास को भी दिल्ली से बुलाया गया है। उन्हें पीके को दवा खाने के लिए मनाने को कहा गया है। जो शाम तक पटना पहुंच सकती है।

प्रशांत किशोर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जेल जाने से पहले ही उन्हें बिना किसी शर्त के जमानत दे दी गई थी। वो मंगलवार को अनशन की जगह और स्वरुप बताने वाले थे। माना जा रहा है कि वो जनसुराज के बैनर तले अपने अनशन को जिला-जिला में पहुंचा सकते हैं।

देर रात से पेट में दर्द शुरु

सोमवार देर रात से प्रशांत किशोर के पेट में दर्द शुरु हो गया था। सुबह उनके आवास पर डॉक्टर आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी गई। डॉक्टर्स अपने साथ प्रशांत किशोर को पटना के ही एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां जांच के बाद पता चला कि उनके पेट में इनफेक्शन हो गया है। इलाज कर रहे डॉक्टर के सामने समस्या ये है कि प्रशांत किशोर अस्पताल में भी अनशन करने पर अड़े हैं। वहीं डॉक्टर ने बताया कि प्रशांत किशोर अभी भोजन नहीं ले रहे हैं, जो कि इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए ज्यादा गंभीर समस्या बना हुआ है।

Share This Article