Big News : प्रणव अडानी ने खोला निवेश के लिए पिटारा, कहा हम राज्य में करा रहे हैं नेचुरल गैस उपलब्ध - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रणव अडानी ने खोला निवेश के लिए पिटारा, कहा हम राज्य में करा रहे हैं नेचुरल गैस उपलब्ध

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
PRANAV ADANI

प्रणव अडानी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए पिटारा खोला। अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा कि हम उत्तराखंड में नेचुरल गैस उपलब्ध करा रहे हैं।

यहां करेंगे निवेश

  • 200 स्टेट की बसें सीएनजी से चलाएंगे।
  • 1700 करोड़ अम्बुजा सीमेंट के विस्तार में खर्च करेंगे।
  • 300 करोड़ रुड़की प्लांट
  • ऋषिकेश देहरादून के बीच 1400 करोड़ ग्राइंडिंग यूनिट पर खर्च करेंगे

सज्जन जिंदल ने किया 15 हजार करोड़ का MOU साइन

सज्जन जिंदल ने 15 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए। जिसके बाद प्रदेश के हजारों से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। सज्जन जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के विकास विजन के कारण सब संभव है। पीएम के नेतृत्व में देश की जीडीपी में बड़ी ग्रोथ आई है।

पतंजलि देगा 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार

योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने संबोधन में कहा कि ये उत्तराखंड के लिए बेहत गौरवपूर्ण क्षण है। पीएम मोदी 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि 10 हजार करोड़ के निवेश के साथ ही 10 हजार से ज्यादा लोगों को पतंजलि रोजगार देगा।

कॉरपोरेट ऑफिस उत्तराखंड में बनाने की अपील

बाबा रामदेव ने सभी उद्योगपतियों से अपील करते हुए कहा कि भले ही उद्योग उत्तराखंड या उत्तराखंड से बाहर करें। लेकिन अपना कॉरपोरेट ऑफिस उत्तराखंड में जरूर बनाएं। इसके साथ ही सीएसआर के फंड से प्रदेश में एक स्कूल बनाने के लिए कहा।

24 घंटे जौलीग्रांट एयरपोर्ट खोलने की मांग

बाबा रामदेव ने कहा कि चार धाम के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर पिछले 10 सालों में विकसित हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट को 24 घंटे खोलने की मांग की।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।