National : प्रज्वल रेवन्ना ने मांगी माफी, 31 मई को SIT के सामने होगा पेश, जानें बयान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रज्वल रेवन्ना ने मांगी माफी, 31 मई को SIT के सामने होगा पेश, जानें बयान

Renu Upreti
2 Min Read
Prajwal Revanna apologized
Prajwal Revanna apologized

कर्नाटक की हासल लोकसभा सीट से सांसद और एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरे जेडीएस नेता प्रजव्ल प्रवन्ना पर सेक्स स्कैंडल के आरोप लगे हैं। कहा जा रहा था कि प्रज्वल ने देश छोड़ दिया है। हालांकि अब खुद प्रज्वल रेवन्ना ने एक वीडियो जारी कर ऐलान किया है कि वह खुद 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होंगे।

बता दें कि सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आते ही प्रज्वल रेवन्ना फरार हो गया था, लेकिन अब खुद प्रजव्ल को कर्नाटक पुलिस एसआईटी के सामने पेश करेगी।

क्या कहा रेवन्ना ने अपने बयान में?

वहीं रेवन्ना ने वीडियो जारी कर अपने बयान में कहा कि मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई थी, और मैं डिप्रेशन में चला गया था। हासन मे कुछ ताकतें मेरे खिलाफ काम कर रही हैं क्योंकि मैं राजनीतिक रुप से काफी आगे बढ़ गया हूं। लेकिन अब मैं 31 तारीख को सुबह 10 बजे एसआईटी के सामन रहूंगा और जांच में पूरी तरह से सहयोग करूंगा। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा हैष रेवन्ना ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठे मामले हैं, मुझे कानून पर भरोसा है। वहीं प्रज्वल ने अपन परिवार के सदस्यों, अपने कुमारान्ना और पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है।

2000 महिलाओं के साथ यौन शोषण

बता दें कि प्रजव्ल रेवन्ना के खिलाफ करीब 2000 महिलाओं के साथ यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है, और इस केस के लिए एसआईटी को जांच के आदेश दिए हैं।  

Share This Article