National : Pradhanmantri Suryoday Yojana: भारत में किसके घर पर लगेगा रूफटॉप सोलर, किसे मिलेगा योजना का लाभ, जानिए यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Pradhanmantri Suryoday Yojana: भारत में किसके घर पर लगेगा रूफटॉप सोलर, किसे मिलेगा योजना का लाभ, जानिए यहां

Renu Upreti
3 Min Read
Pradhanmantri Suryoday Yojana
Pradhanmantri Suryoday Yojana

22 जनवरी का दिन देशवासियों के लिए दोगुनी खुशी लेकर आया है। एक ओर जहां पीएम मोदी ने बालक राम को उनके मंदिर में विराजमान कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी Pradhanmantri Suryoday Yojana की शुरुआत करने की बात कही है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर इस नई योजना की घोषणा की है। आइये जातने हैं क्या है ये योजना और किसे मिलेगा लाभ।

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने सोमवार 22 जनवरी को अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट कर लिखा सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हों। उन्होनें कहा, अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहले फैसला लिया कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

Pradhanmantri Suryoday Yojana

क्या है Pradhanmantri Suryoday Yojana?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसके तहत 1 करोड़ से ज्यादा घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जायेंगे जिसकी मदद से लोगों को ऊर्जा का एक स्वच्छ साधन मिलेगा। साथ ही इसका उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाना है।

पीएम मोदी द्वारा शुरु की गई प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्तियों को रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के तहत शामिल करना है।

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?

इस योजना के लिए आवेदकों को भारत का स्थायी निवासी होना जरूरी है।

आवेदकों की वार्षिक आय 1 या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सभी आवश्यक दस्तावेज सही-सही जमा या अपलोड करने होंगे।

आवेदक किसी भी सरकारी सेवा से जुड़े नहीं होने चाहिए।

योजना का लाभ लेने के लिए ये हैं जरुरी डॉक्यूमेंट

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरुरत हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री योजना की वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते हैं।

आवेदक का आधार कार्ड

अधिवास प्रमाणपत्र

बिजली का बिल

आवेदक का आय प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर

बैंक पासबुक

पासपोर्ट साइज फोटो

राशन कार्ड

Share This Article