Entertainment : प्रभास की The Raja Saab का टीजर हुआ जारी, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रभास की The Raja Saab का टीजर हुआ जारी, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

Uma Kothari
3 Min Read
prabhas tha-raja-sahab-teaser release date

The Raja Saab Teaser: प्रभास(Prabhas) की मच अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ का टीज़र आज यानी सोमवार को मेकर्स ने रिलीज़ कर दिया है। फिल्म मारुति ने डायरेक्ट की है। इस तेलुगु ‘हॉरर फैंटेसी’ में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी अभिनय करते नजर आएंगे। इस टीजर के रिलीज होने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे है।

द राजा साब का ट्रेलर हुआ रिलीज The Raja Saab Teaser Release

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ये टीज़र शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “प्रभास इन एंड एज़ ‘द राजा साब’ – टीज़र आ गया है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़। ये एक किंग-साइज़्ड एंटरटेनर लग रही है, जिसमें प्रभास सुपर फॉर्म में हैं. द राजा साब का मच अवेटेड टीज़र अब लाइव है।

द राजा साब 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी.मारुति – कई सफल तेलुगु फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का निर्देशन करते हैं…टीजी विश्वप्रसाद द्वारा निर्मित… थमन एस ने संगीत दिया है।”

कैसा है द राजा साब का टीजर? The Raja Saab Teaser

Prabhas की राजा साहब के टीज़र में भूतिया हवेली नजर आ रही है। जिसमेंभूत, प्रेत तो है ही लेकिन उसके साथ एक गुप्त खजाना भी है। हवेली के मालिक राजा किसी और के वहां रहने को पसंद नहीं करता। इसमें प्रभास के दो लुक नजर आ रहे है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में उनके डबल रोल हो सकते है।

द राजा साब के कलेक्शन की भविष्यवाणी

प्रभास की ‘द राजा साब’ का टीजर देखकर फैंस झूम उठे। साथ ही बॉक्स ऑफिस कलेक्श भी प्रिडिक्ट कर रहे है। फैंस कह रहे है कि फिल्म ‘1000 करोड़ कमाएगी।

कब रिलीज होगी फिल्म द राजा साब? The Raja Saab Release Date

बता दें कि पहले ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज की जानी थी। लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। अब फिल्म पांच दिसंबर (The Raja Saab Release Date) को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share This Article