Entertainment : पता चल गई The Raja Saab की रिलीज डेट!, सिनेमाघरों में इस महीने दस्तक देगी Prabhas की हॉरर ड्रामा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पता चल गई The Raja Saab की रिलीज डेट!, सिनेमाघरों में इस महीने दस्तक देगी Prabhas की हॉरर ड्रामा

Uma Kothari
2 Min Read
Prabhas the_raja_saab_release_date

The Raja Saab Release Date: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। अभिनेता अपनी नई फिल्म ‘द राजा साब'(The Raja Saab) को लेकर आ रहे है। जिसको लेकर फैंस में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

रोमांटिक हॉरर ड्रामा इस फिल्म को मारुति ने डायरेक्ट किया है। काफी समय से फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज थी। साथ ही इस फिल्म को इस साल की बड़ी रिलीज में से एक कहा जा रहा है। लेकिन सवाल है कि फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी (The Raja Saab Release Date)? चलिए हम आपको बता देते है।

संजय दत्त और अनुपम खेर भी अहम भूमिका

द राजा साब में प्रभास अलग अवतार में दिखाई देंगे। फिल्म रोमांस, हॉरर और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। फिल्म में निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन प्रभास के साथ लीड रोल दिखाई देंगे। साथ ही संजय दत्त, अनुपम खेर और वरलक्ष्मी सरतकुमार आदि कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे।

फिल्म की रिलीज डेट The Raja Saab Release Date

खबरों की माने तो फिल्म इसी साल के आखिर में रिलीज की जा सकती है। खासकर क्रिसमस के दौरान हॉलिडे सीजन को देखते हुए फिल्म को मेकर्स पांच दिसंबर 2025 को रिलीज कर सकते है। हालांकि फिल्म की रिलीज को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियर घोषणा नहीं हुई है।

कई रिलीज होगा टीजर The Raja Saab Teaser

खबरों की माने तो टीजर भी जल्द ही रिलीज किया जा सकता है। जिसमें प्रभास एक नए किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि कई बार फिल्म की रिलीज डेट टाली गई है। पहले ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होनी थी। लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन में काम के चलते इसे टाल दिया गया। हालांकि फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Share This Article