Entertainment : The Raja Saab Motion Poster Out: जारी हुआ 'द राजा साब' का मोशन पोस्टर, बेहद ही अलग अंदाज में नजर आए प्रभास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

The Raja Saab Motion Poster Out: जारी हुआ ‘द राजा साब’ का मोशन पोस्टर, बेहद ही अलग अंदाज में नजर आए प्रभास

Uma Kothari
2 Min Read
prabhas The Raja Saab Motion Poster Out

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके है। इस साल भी अभिनेता की पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की। इसी बीच अब प्रभास की एक और फिल्म जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अभिनेता की अपकमिंग फिल्म द राजा साब(The Raja Saab) के लिए फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर (The Raja Saab Motion Poste Out) शेयर किया है।

‘द राजा साब’ का मोशन पोस्टर रिलीज (The Raja Saab Motion Poste Out)

फिल्म का मोशन पोस्टर काफी बेहतरीन है। इस पोस्टर में प्रभास एकदम अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में प्रभास सफेद दाढी, लंबे बाल और किसी राजा की तरह सिहांसन पर बेठे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वो काफी सीरियस लुक में सिगरेट के कश भरत रहे हैं। प्रभास के एकदम अलग लुक को देखकर फैंस से होश उड़ गए। पोस्टर के बाद दर्शक की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

‘द राजा साब’ का पोस्टर हुआ था जारी

मोशन पोस्टर से पहले मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया था। पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन लिखा, “स्वैग मैक्स तक पहुंच गया और अब… आपका जश्न स्टाइल में शुरू होगा, 23 अक्टूबर को एक शाही दावत का इंतजार है. ”

https://twitter.com/rajasaabmovie/status/1848311998381171142

फिल्म ‘द राजा साब’ कब होगी रिलीज?

बता दें कि प्रभास की ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में प्रभास मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि पहली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म में प्रभास अभिनय करते नजर आएंगे। इसका क्लैश अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 से होगा।

Share This Article