The Raja Saab: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की एक और फिल्म का ऐलान हो गया है। सालार की सक्सेस के बाद अब प्रभास की अपकमिंग फिल्म राजा साहब की भी घोषणा हो गई है। ये फिल्म पहले ही सुर्ख़ियों में बनी हुई थी। तब इस फिल्म का टाइटल रिवील नहीं हुआ था। इस फिल्म को मारुति ने डायरेक्ट किया है।
लुंगी पहन बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे प्रभास
The Raja Saab फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर प्रभास ने शेयर किया है। जहां अभिनेता का बेहतरीन लुक देखने को मिला। इस पोस्टर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा ‘इस फेस्टिव सीजन पेश है राजा साब का फर्स्ट लुक, आप सभी को शुभकामनाएं..।’

लोगों को पसंद आया प्रभास का लुक
फिल्म के पोस्टर में प्रभास लुंगी पहने नज़र आए। रोमांटिक-हॉरर ये फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करती नज़र आएगी। हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान मेकर्स द्वारा नहीं किया गया है। फिल्म की पहली झलक के बाद अब दर्शक इस फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
सालार बॉक्स ऑफिस
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। क्राइम एक्शन थ्रिलर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 90 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने अब तक देशभर में 400 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर दिया है। तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने ७०० करोड़ का मार्क क्रॉस कर लिया है। लेकिन अब फिल्म की कमाई में गिरवाट देखने को मिल रही है।