Entertainment : Prabhas की 'सालार' का पहला सॉन्ग ‘​​सूरज ही छांव बनके’ हुआ जारी, गाना देता है दोस्ती की मिसाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Prabhas की ‘सालार’ का पहला सॉन्ग ‘​​सूरज ही छांव बनके’ हुआ जारी, गाना देता है दोस्ती की मिसाल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
prabhas salaar first song

Salaar First Song Out: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। एक्शन ड्रामे से भरपूर इस फिम के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ने के लिए मेकर्स ने सालार का फर्स्ट सॉन्ग जारी कर दिया है।

सालार पार्ट 1: सीजफायर का पहला सॉन्ग हुआ रिलीज

हाल ही में फिल्म सालार पार्ट 1: सीजफायर का ट्रेलर जारी किया गया था। जिसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। ऐसे में फिल्म का पहला गाना ‘​​सूरज ही छांव बनके’ रिलीज़ कर दिया गया है।

फिल्म का पहला गाना काफी इमोशनल है। इस गाने में दो करीबी दोस्तों की फीलिंग्स को दर्शाया गया है। जो एक दूसरे की कमजोरी के साथ-साथ एक दूसरे की ताकत भी है।

मेनुका पोडले ने गाया ‘सालार’ का पहला गाना

‘सूरज ही छांव बनके’ गाने को आवाज़ मेनुका पोडले ने दी है। तो वहीं सॉन्ग को डायरेक्ट रवि बसरूर ने किया है। गाने के बोल रिया मुखर्जी द्वारा लिखे गए है। गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। अभी फिलहाल लिरिकल वीडियो ही जारी किया गया है।

सेंसर बोर्ड ने ‘सालार’ को दिया ‘ए’ सर्टिफिकेट

सेंसर बोर्ड ने सालार को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म को 18 साल की उम्र से ज्यादा के लोग ही देख सकते है। फिल्म में प्रभास, जगपति बाबू श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन आदि मुख्य भूमिका में है।

फिल्म 2 घंटे 55 मिनट लम्बी है। फिल्म २२ दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ क्लैश करेगी। देखना ये है की दोनों में से कोनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है।

Share This Article