Salaar Box Office Collection Day 12: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ सिनेमाघरों में 22 दिसंबर 2023 को रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने पहले दिन से भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
एक्शन पैक्ड इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। देश के साथ विदेशों में भी फिल्म धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज़ हुए १२ दिन हो गए है। ऐसे में जानते है की 12वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने कितने करोड़ कमाए।

साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी सालार
प्रभास की सालार दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म ने 90 करोड़ की ओपनिंग के साथ शुरुआत की। जिसके बाद फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 308 करोड़ कमा लिए थे।
दूसरे हफ्ते भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। जहां फिल्म ने दूसरे फ्राइडे 9.62 करोड़ का कारोबार किया। तो वहीं दूसरे शनिवार को 12.55 करोड़ की कमाई की। संडे को फिल्म ने 15 करोड़ का कारोबार किया। मंडे को फिल्म ने 16.35 करोड़ का बिज़नेस किया।
‘सालार’ ने 12वें दिन किया इतना कलेक्शन
मंडे के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में मंगलवार यानी 12 वें दिन फिल्म के शुरूआती आंकड़ें सामने आ गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास की ‘सालार’ ने 12 वें दिन 7.50 करोड़ का कारोबार किया। ऐसे में फिल्म ने अब तक 369.37 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
दुनियाभर में कमाई(salaar worldwide collection till now)
प्रभास की ‘सालार’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी शानदार है। ख़बरों की माने तो फिल्म ने 11 दिनों में 627 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने साउथ की ‘जेलर’ और ‘लियो’ को मात दे दी है। फिल्म साल 2023 में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पांचवी फिल्म बन गई है।
क्या है फिल्म ‘सालार’ की कहानी?
बता दें कि ‘सालार’ एक आदिवासी देवा की भूमिका में प्रभास और खानसार के राजकुमार वरधा यानी पृथ्वीराज सुकुमारन की दोस्ती की कहानी है। जो एक घटना के बाद दोस्त से दुश्मन बन जाते है। फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी ने एहम किरदार अदा किया है।