साउथ के जाने माने एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के प्रमोशन में व्यस्त है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह मुख्य भूमिका में है। मंगलवार को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ किया गया।
शादी को लेकर किया खुलासा
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए तिरुपति को चुना गया। इस मौके पर फिल्म के मुख्य किरदार अभिनेता प्रभास और कृति सेनन मेगा लॉन्च पर पहुंचे। दूसरे ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढ़ गई है। इस दौरान अभिनेता प्रभास ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया।
तिरुपति में शादी करेंगे प्रभास
प्रभास के फैन ने जब अभिनेता से शादी के ऊपर सवाल किया तो उन्होंने बड़े ही सरलता से जवाब दिया। उन्होंने बताया की वो तिरुपति में शादी करेंगे। उनकी इस बात से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से वादा किया वो साल में तीन नहीं तो दो फिल्में तो जरूर करेंगे। इस को सुनकर वहा मौजूद फैंस काफी खुश हो गए।
फिल्म का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज़
फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। जिसकी शुरुआत रावण से होती है। ट्रेलर में सीता माता का रावण द्वारा अपहरण दिखाया गया है। जिसके बाद राम यानी प्रभास द्वारा युद्ध का आगाज होता है। राम रावण की लंका में अपनी वानर सेना के साथ आगे बढ़ते हुए दिखाई देते है।
तिरुमाला मंदिर पहुंचे थे प्रभास
बता दें की फिल्म के मेगा इवेंट से पहले अभिनेता प्रभास तिरुमाला पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया। अभिनेता सफ़ेद कुरता पाजामा पहना हुआ था। साथ ही उन्होंने रेशमी शॉल भी ओढ़ रखी थी।
फिल्म पांच भाषा में होगी रिलीज
प्रभास स्टारर इस फिल्म को तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। बता दें की रिलीज़ के समय थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए अनसोल्ड रहेगी। इस फिल्म में कृति मां सीता तो वहीं प्रभास भगवान श्री राम की भूमिका में दिखाई देंगे।