प्रभास (Prabhas) की फिल्म कल्कि 2898 एडी(Kalki 2898 AD) का हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। आए दिन फिल्म से जुड़े अपडेट आते रहते है। जिससे फिल्म सुर्ख़ियों में बनी रहती है।इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है।
मल्टी स्टारर इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। ऐसे में इस फिल्म के ओटीटी राइट्स से जुडी एक खबर चर्चा में है। बताया जा रहा है की फिल्म के ओटीटी राइट्स (Kalki 2898 AD OTT Rights) दो बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने खरीदे हैं।

मेकर्स कर रहे Kalki 2898 AD को जमकर प्रमोट
कल्कि 2898 एडी एक बिग बजट फिल्म है। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को मेकर्स जी जान से बड़े लेवल पर प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की झलक साझा की थी। जिससे दर्शकों के बीच इस फिल्म के प्रति क्रेज और बढ़ गया है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स बेचकर फिल्म का आधा बजट वसूल लिया है।

दो प्लेटफॉर्म ने खरीदे राइट्स
खबरों की माने तो साइंस फ्रिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी के ओटीटी राइट्स दो ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदें है। जहां ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स फिल्म का हिंदी वर्जन स्ट्रीम करेगा। तो वहीं अमेजन प्राइम वीडियो साउथ लैंग्वेज में फिल्म को प्रसारित करेगा। नेटफ्लिक्स से मेकर्स की डील जहां 200 करोड़ में हुई तो वहीं अमेज़न से 175 करोड़ की डील साइन हुई है। अगर ये रिपोर्ट सच है तो फिल्म में ओटीटी राइट्स के लिए एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
कल्कि 2898 एडी रिलीज डेट (Kalki 2898 AD Release)
मल्टी स्टारर इस फिल्म में प्रभास,दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के अलावा दुलकर सलमान, नानी और विजय देवरकोंडा का स्पेशल अपीयरेंस है। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।