Entertainment : Kalki 2898 AD Advance Booking: पहले ही दिन इतिहास रचेगी फिल्म, एडवांस बुकिंग में प्रभास की फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kalki 2898 AD Advance Booking: पहले ही दिन इतिहास रचेगी फिल्म, एडवांस बुकिंग में प्रभास की फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

Uma Kothari
3 Min Read
Kalki 2898AD Trailer time

Kalki 2898 AD Advance Booking: फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी'(Kalki 2898 AD) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।

हाल ही मे प्रभास(Prabhas) की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिससे फैंस का उत्साह दुगना हो गया। लोग फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। मूवी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Kalki 2898 AD deepika padukone look out

फिल्म की एडवांस बुकिंग (Kalki 2898 AD Advance Booking)

प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। अभी तक फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 करोड़ के पार पहुंच गई है। खबरों की माने तो फिल्म ने 31.11 करोड़ के टिकट बेच दिए है।

कल्कि 2898 एडी के ओपनिंग डे के लिए करीब 11.30 लाख टिकट बुक हो गए है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म दुनियाभर में 200 करोड़ तक की ओपनिंग कर सकती है।

kalki2

फिल्म का गाना ‘थीम ऑफ कल्कि’ हुआ जारी

फिल्म की रिलीज से पहले दो गाने मेकर्स ने जारी कर दिए हैं। पहले गाने का नाम ‘भैरव एंथेम’ था। तो वहीं आज दूसरा गाना ‘थीम ऑफ कल्कि रिलीज किया गया है। फिल्म के गाने को चंद्रबोस ने लिखा हैं। तो वहीं संतोष नारायणन ने कंपोज किया है।

Kalki-2898-AD story line

पौराणिक कथाओं पर है आधारित ( Kalki 2898 AD Story)

बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है। फिल्म की कहानी भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है। इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट की है। इस फिल्म में प्रभास भैरव के किरदार में नजर आएंगे।

‘कल्कि 2898 एडी’ स्टार कास्ट (Kalki 2898 AD Starcast)

इस फिल्म में दीपिका पादूकोण भी अहम रोल में है। फिल्म में वो एक प्रेग्नेंट महिला का रोल अदा कर रही हैं। तो वहीं अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की भूमिका में है।

amitabh bachchan Kalki 2898 AD

इस फिल्म में कमल हासन, दिशा पाटनी, शोभना, माल्विका नंदन आदि भी अभिनय करते नजर आएंगे।

Share This Article