Entertainment : Adipurush: विवादों के बाद भी छाई प्रभास की फिल्म, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़     - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Adipurush: विवादों के बाद भी छाई प्रभास की फिल्म, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़    

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ADIPURUSH2

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। ऐसे में फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई शानदार हो रही है। पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी काफी अच्छी कमाई की है। फिल्म का  विवादों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन अच्छा चल रहा है।

दूसरे दिन कमाए इतने करोड़    

दोनों दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शाहरुख़ की फिल्म पठान को पीछे छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले दिन यानी शनिवार को दुनियाभर में फिल्म ने 140 करोड़ की कमाई की है।

तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 100 करोड़ का बिज़नेस किया। दो दिन में टोटल फिल्म ने 240 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें की शाहरुख़ खान की पठान ने दो दिन में दुनिया भर में 219 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।  दो दिन में ही फिल्म आदिपुरुष ने 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।

विवादों के बाद भी छाई फिल्म

 फिल्म आदिपुरुष रामायण पर फिल्माई गई है। फिल्म रिलीज़ से पहले और उसके बाद भी विवादों के घेरे में है। फिल्म के VFX और डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया में फिल्म को काफी ट्रोल किया गया है। साथ ही इसमें कुछ डायलॉग ऐसे है जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है। 

इसके बावजूत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शनदार बिज़नेस कर रही है।अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म  तीसरे दिन भी शानदार कमिअ कर सकती है। फिल्म 300 करोड़ का आकड़ा पार करने में सफल रहेगी।

आदिपुरुष के बदले जाएंगे कुछ डायलॉग

बता दें आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है की फिल्म में कुछ विवादित डायलॉग हटाकर नए डायलॉग फिल्म में डालें जाएंगे। उन्होंने कहा की फिल्म में कुछ डायलॉग है जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है। ऐसे में फिल्म से विवादित डायलॉग हटा दिए जाएंगे। इस हफ्ते तक फिल्म में नए डायलॉग दाल दिए जाएंगे।

Share This Article