Entertainment : Kalki 2898 AD: फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव, जनवरी में नहीं इस दिन दस्तक देगी प्रभास की फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kalki 2898 AD: फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव, जनवरी में नहीं इस दिन दस्तक देगी प्रभास की फिल्म

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
kalki2

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म  ‘कल्कि 2898 एडी’ आज कल काफी सुर्खियां बटोर रही है। हालही में फिल्म का नाम और टीज़र रिलीज़  किया गया था।

पहले फिल्म का नाम ‘प्रोजेक्ट के’ था। लेकिन अब फिल्म के असली टाइटल का मेकर्स ने ‘कल्कि 2898 एडी’ रखा है। ऐसे में फिल्म से जुड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म की रेलासे डेट में बदलाव हुआ है।

फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव

रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म Kalki 2898 AD के फर्स्ट रिएक्शन के बाद फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव हो सकता है। फिल्म अपने निर्धारित समय पर रिलीज़ न होकर पोस्टपोन हो सकती है। पहले ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज़ होने के लिए शेड्यूल की गई थी। इस दिन मकर संक्रांति और पोंगल त्यौहार है।

रिलीज़ डेट में बदलाव का कारण

फिल्म का जब पहला पोस्टर जारी किया गया था तबसे फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। फिल्म के पहले पोस्टर में प्रभास को जहा यूजर सस्ता आयरन मैन कह रहे थे तो वहीं दीपिका के लुक को भी ट्रोल किया गया था।

prabhas

यूजर फिल्म को हॉलीवुड फिल्म ‘ड्यून’ की कॉपी बता रहे है। सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्शन देखने के बाद  मेकर्स ने फिल्म से जुड़ें कुछ एहम फैसले लिए है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में VFX का काम पूरा ना होने की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है।

deepika padukone

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्मकार नाग अश्विन 9 मई 2024 को फिल्म रीलसे करने का प्लान कर रहे है। ये तारिख उनके लिए खास है। फिल्मकार की ‘महानती’ और ‘जगदेका वीरुडु अतिलोका सुंदरी’ इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी। साथ ही सुपरहिट भी हुई थी। इसी चीज़ को देखते हुए मेकर्स फिल्म को मई में रिलीज़ कर सकते है।

Share This Article