Entertainment : Kannappa OTT Release: प्रभास और अक्षय कुमार की 'कनप्पा' ओटीटी पर देगी दस्तक, जानें कहां देखें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kannappa OTT Release: प्रभास और अक्षय कुमार की ‘कनप्पा’ ओटीटी पर देगी दस्तक, जानें कहां देखें

Uma Kothari
2 Min Read
kannappa-ott-release-prabhas-akshay-kumar-

Kannappa OTT Release: पौराणिक कथाओं पर आधारित अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म ‘कन्नप्पा’ थिएटरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। सिनेमाघरों में फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया था। ऐसे में 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म के ओटीटी पर आने की चर्चाएं तेज हो गई है।

‘123’ तेलुगु वेबसाइट के मुताबिक फिल्म 25 जुलाई, 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो(Kannappa OTT Release) पर रिलीज हो सकती है। हालांकि मेकर्स की तरफ से फिलहाल इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है।

‘कनप्पा’ ओटीटी पर हो रही रिलीज Kannappa OTT Release

अगर फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होती है तो ये रिलीज के एक महीने के भीतर ही स्ट्रीम होगी। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की रिलीज की चलन को ये बदलने वाली पहली फिल्म होगी। बता दें कि इस फिल्म ने सिनेमाघरों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसको निगेटिव रिएक्शन मिलने के कारण सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या काफी कम रही।

‘कन्नप्पा’ में ये स्टार है लीड रोल में

‘कन्नप्पा’ को मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पार्वती का रोल काजल अग्रवाल निभा रही है। तो वहीं शिव के किरदार में अक्षय कुमार का कैमियो है। कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं। इसमें विष्णु के अलावा मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन और मधु आदि कलाकर अभिनय करते नजर आएं

Share This Article