Entertainment : रामनवमी के मौके पर 'आदिपुरुष' का पोस्टर रिलीज, राम-सीता के अवतार में दिखे प्रभास संग कृति - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामनवमी के मौके पर ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर रिलीज, राम-सीता के अवतार में दिखे प्रभास संग कृति

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
POSTER RELEASE

फैंस अपने चहेते स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अभिनेता ने रामनवमी के अवसर पर अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में राम, लक्ष्मण, सीता के साथ हनुमान भी नज़र आ रहे हैं।

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बता दें की इससे पहले भी ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर रिलीज किए गए थे। जिसके बाद फैंस ने फिल्म को काफी ट्रोल किया था। अब प्रभास ने राम नवमी के पावन अवसर पर अपनी फिल्म का पोस्टर दोबारा रिलीज किया है। लोग यह पोस्टर देखकर हैरान रह गए।

रामनवमी के अवसर पर किया पोस्टर रिलीज़

प्रभास ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल से आने वाली फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी बताई। पोस्टर में प्रभास राम की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में धनुष देखा जा सकता है। पोस्टर में कृति सेनन मां सीता की भूमिका में नजर आ रही है जो की राम के दाई ओर खड़ी है। भगवान राम के दूसरी तरफ लक्ष्मण है। जिसका किरदार सनी सिंह निभा रहे हैं। इस पोस्टर में राम, लक्ष्मण और सीता के साथ हनुमान जी भी हैं।

यूजर्स ने दिए अलग- अलग रिएक्शन

प्रभास ने पोस्टर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा “मंत्रों से बढ़कर तेरा नाम, जय श्री राम” फैंस पोस्टर देखकर काफी खुश हुए। फैंस ने पोस्ट पर कमेंट कर अभिनेता को आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी। एक यूजर ने कमेंट कर कहा सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी यह फिल्म, तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है जय श्री राम। कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मूवी की आलोचना की। एक यूजर ने कमेंट कर कहा रहने दो, क्यों मजाक बना रहे हो कल्चर का, अन्य यूजर ने कहा रिलीज डेट पोस्टपोन की थी पर बदलाव तो जीरो ही हैं इसमें।

जानें कब होगी प्रभास की मूवी रिलीज

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष सिनेमा घरों में 16 जून 2023 को रिलीज होने जा रही है। आदिपुरुष फिल्म को टूडी, थ्रीडी, थ्रीडी आईमैक्स जैसे फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। 20 हज़ार स्क्रीन्स पर आदिपुरुष को दुनिया भर में रिलीज करने का प्लान है। फिल्म का बजट 600 करोड़ रूपए है।

बता दें इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। सैफ अली खान इस फिल्म में रावण की भूमिका में नजर आएंगे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।