Entertainment : किसी का भाई किसी की जान का पोस्टर हुआ रिलीज़, पूजा के साथ रोमांस करते नज़र आए सलमान, यूजर कर रहे हैं ट्रोल     - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किसी का भाई किसी की जान का पोस्टर हुआ रिलीज़, पूजा के साथ रोमांस करते नज़र आए सलमान, यूजर कर रहे हैं ट्रोल    

Yogita Bisht
3 Min Read
SALMAAN POSTER

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर आज कल काफी सुर्ख़ियों में हैं। सलमान खान के फैंस उनकी अपकमिंग मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया है। फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया में सलमान ने अपने फैंस के लिए शेयर किया है।

पोस्टर में पूजा संग रोमांस करते आए नज़र

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आज अपनी आने वाले फिल्म का पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में सलमान ने ब्लैक कलर का ऑउटफिट पहना हुआ है। साथ ही लम्बे बालों के साथ आँखों में सनग्लासेस पहन रखे हैं। तो वहीं पूजा ने येलो कलर की ड्रेस पहन रखी है।

खुले बालों के साथ ड्रेस में पूजा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है की दोनों ही सलमान और पूजा एक दूसरे की आंखों में खोए हुए है। पोस्टर में दोनों के बीच रोमांस और केमिस्ट्री नज़र आ रही है।

पोस्टर देख यूजर कर रहे है सलमान को ट्रोल

जहां कई यूजर सलमान की फिल्म का पोस्टर देखकर फिल्म के लिए एक्साइटेड है। तो वहीं कुछ यूजर है जो सलमान को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर सलमान की पोस्ट पर कमेंट कर लिखता है की भाई आपको इस उम्र में किसी का दादा जी होना चाहिए था। तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है कब तक साउथ की फिल्मों का रीमेक करते रहोगे।

तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा अपनी दबंग जैसी इमेज को क्यों ख़राब कर रहे हो। वही एक ने तो सलमान की उम्र में कमेंट कर दिया। उसने लिखा सलमान आप कब तक अपनी बेटी की उम्र की लड़कियों के साथ रोमांस करोगे।   

कब होगा फिल्म का ट्रेलर रिलीज़?

फिल्म के कई गाने रिलीज़ हो चुके हैं। बात करे ट्रेलर की तो फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज़ होगा। फैंस इस फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म को 2022 के अंत में ही रिलीज़ किया जाना था।

लेकिन किसी वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई। अब यह फिल्म इस साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कौन है फिल्म का हिस्सा?

फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, भूमिका चावला, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, अभिमन्यु सिंह, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसे तमाम सितारें नज़र आएंगे।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।