Entertainment : अनुपम खेर की फिल्म 'विजय 69' का पोस्टर हुआ जारी, साइकल चलाते दिखाई दिए अभिनेता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अनुपम खेर की फिल्म ‘विजय 69’ का पोस्टर हुआ जारी, साइकल चलाते दिखाई दिए अभिनेता

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ANUPAM KHER

यश राज फिल्म ने अपनी तीसरी फिल्म ‘विजय 69’ का पोस्टर जारी किया। इस फिल्म में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में है। सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर जारी किया गया। ये फिल्म सिनेमाघरों की बजाए OTT पर रिलीज़ की जाएगी। 

फिल्म का पोस्टर हुआ जारी

फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर रिलीज़ किया गया। जिसमें यश राज ने लिखा ये एक फन राइड होने वाली है। हमे बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है की यश राज एंटरटेंमेंट की तीसरी फिल्म VIJAY 69 OTT में डिफरेंट स्लाइस-ऑफ-लाइफ है। ये फिल्म एक ऐसे इंसान के बारे में है जो 69 की उम्र में भी ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का सोचता है।

https://twitter.com/yrf/status/1653995761397547008

लीड रोल में आएंगे नज़र

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा 69 साल का युवा होना अच्छी बात है। वो इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के लिए काफी उत्साहित है। उन्होंने आगे लिखा की ये एक डिफरेंट स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म है। ये एक व्यक्ति के बारे में है जो ६९ की उम्र में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सोचता है।

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1653997354536820737

ओल्ड  मैन की निभाएंगे भूमिका

फिल्म में अनुपम खेर एक ऐसे व्यक्ति का अभिनय करेंगे जिसकी उम्र 69 साल की है। इस उम्र में भी वो ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का सोचते है। अक्षय रॉय इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इससे पहले अक्षय मेरी प्यारी बिंदु को डायरेक्ट कर चुके है।

इसके अलावा उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर बन  आमिर खान की तारे जमीन पर, मीरा नायर की द नेमसेक और दीपा मेहता की वाटर जैसे फिल्मों को डायरेक्ट किया है।

ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़

इस फिल्म का निर्माण वाईआरएफ के होमग्रोन मनीष शर्मा द्वारा किया गया है। इससे पहले उन्होंने दम लगा के हईशा, सुई धागा: मेड इन इंडिया जैसी फिल्मों का निर्माण किया था। इसके साथ ही उन्होंने बैंड बाजा बारात को डायरेक्ट भी किया था। बता दें की अभी मनीष टाइगर थ्री को डायरेक्ट कर रहे है।

ये फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स की पठान के बाद अगली फिल्म है। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना लीड रोल में है। ये फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएगी।

Share This Article