Automobiles : बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश हुई Porsche 911 Hybrid, तीन सेकेंड में 100 KMPH की पकड़ती है रफ्तार, जानें कब होगी लॉन्च? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश हुई Porsche 911 Hybrid, तीन सेकेंड में 100 KMPH की पकड़ती है रफ्तार, जानें कब होगी लॉन्च?

Uma Kothari
2 Min Read
Porsche 911 Hybrid

जर्मनी की कंपनी Porsche ने हाइब्रिड तकनीक से लैस 911 को पेश किया है। Porsche 911 Hybrid में कई तरह के फीचर्स दिए गए है। साथ ही इसमे दमदार इंजन दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते है की कंपनी इसे कब लॉन्च करने वाली है। तो ये खबर आपके लिए है। चलिए जानते है इसके फीचर्स और इसकी लॉन्च डेट के बारे में।

कंपनी ने पेश की Porsche 911 Hybrid

Porsche 911 Hybrid को कंपनी ने पेश किया है। इस स्‍पोर्ट्स कार को कंपनी ने पहली बार हाइब्रिड तकनीक के साथ निकाला है। इस कार में 12V की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 84 लीटर फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

दमदार है इंजन

इसमें 3.6 लीटर फ्लैट सिक्‍स इंजन और मोटर भी दी गई है। इससे कार को 541 हॉर्स पावर और 610 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
इस इंजन की बदौलत कार केवल तीन सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पर चली जाती है। इस कार की मैक्सिमम स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

इन फीचर्स से हैं लैस (Porsche 911 Hybrid Features)

पोर्श 911 GTS में एनालॉग मीटर को हटाकर डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसके अलावा कार में नंबर प्‍लेट के नीचे ADAS सेंसर भी दिया गया है। साथ ही एलईडी मैट्रिक्‍स हेडलाइट, वायरलेस फोन चार्जर, 12.6 इंच कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले, कनेक्टिड टेल लैंप, 10.9 इंच सेंटर टचस्‍क्रीन सिस्‍टम, एंबिएंट लाइट, टाइप-सी पोर्ट, स्‍टेयरिंग व्‍हील पर ड्राइव मोड स्विच आदि फीचर्स से ये कार लैस है।

Porsche 911 Hybrid Launch Date

बता दें की अभी केवल कंपनी ने इस कार को पेश किया है। जल्द ही इसे मार्किट में लॉन्च किया जाएगा। खबरों की माने तो ये कार इस साल या अगले साल लॉन्च की जा सकती है। भारत में ये कार जब लॉन्च होगी तो इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 1.86 करोड़ होगी। मार्किट में इसके मुकाबले मेंMc Laren, Ferrari और Lamborghini आदि स्‍पोर्ट्स कारें है।

Share This Article