Dehradun : भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए में POP, आज से रूट डायवर्जन प्लान लागू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए में POP, आज से रूट डायवर्जन प्लान लागू

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
DEHRADUN INDIAN MILITRY ACADMY

DEHRADUN INDIAN MILITRY ACADMY

देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए में होने वाली पासिंग आउट परेड के मद्देनजर क्षेत्र में रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। 12 दिसंबर को होने वाली परेड के कार्यक्रम आज से ही शुरू हो जाएंगे। इसके मद्देनजर एक निर्धारित समय में आईएमए क्षेत्र पूरी तरह से जीरो जोन रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार भारी वाहनों की आवाजाही के लिए भी प्लान बनाया गया है। वहीं आईएमए में होने जा रही पीओपी के दौरान किस तरह व्यवस्थाएं रहें इसकों लेकर डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने एसपी सिटी,सीओ सिटी ,सीओ टैफ्रिक सहित सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की और पीओपी के दौरान सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए । डीआईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएमए में होने वाली पीओपी बेहद खास होती है ऐसे में परेड के दौरान किसी इतरह की कोई दिक्कत ना हो इसकों लेकर सभी को निर्देशित किया गया है ।

आपको बता दें कि 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आई.एम.ए. परेड के कार्यक्रम दिवसों के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा

परेड के दौरान आई.एम.ए.  की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आई.एम.ए. की तरफ जीरो जोन रहेगा।

बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आई.एम.ए. के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।

प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आई.एम.ए. एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा।

विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हऱर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे.

सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंगनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा।

देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस / शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।

 उक्त स्थानों पर निम्न तिथियों में उनके सम्मुख समयावधि पर यातायात डायवर्ट किया जायेगाः-

5 दिसंबर 7.00 बजे से 12.30 बजे तक, समस्त भारी वाहन सांय 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।

8 दिसंबर 7.00 बजे से 12.30 बजे तक समस्त भारी वाहन सांय 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।

9 दिसंबर 4.30 बजे से 19.30 बजे तक समस्त भारी वाहन प्रातः16.15  बजे से 19.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।

10 दिसंबर 7.00 बजे से 12.30 बजे तक व सांय 4.30 बजे से 7.30 बजे तक समस्त भारी वाहन प्रातः06.45 बजे से12.45 तक व सांय 16.15 से 19.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।

11 दिसंबर 7.30 बजे से 11.00 बजे तक औऱ शाम 4.30 बजे से 8.30 बजे तक समस्त भारी वाहन प्रातः07.15 बजे से 11.15 तक व सांय 16.15 से 20.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।

12 दिसंबर 7.00 बजे से 12.30 बजे तक समस्त भारी वाहन प्रातः 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।

उक्त तिथियों में आमजन से अपील है, कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहन से प्रयोग कम से कम करते हुये दोपहिया वाहनों का प्रयोग करे, व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें

Share This Article