National : Poonch: आतंकवादियों ने स्टील की गोलियों से की फायरिंग, चीन से है हमले का कनेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Poonch: आतंकवादियों ने स्टील की गोलियों से की फायरिंग, चीन से है हमले का कनेक्शन

Renu Upreti
2 Min Read
Poonch: Terrorists fired with steel bullets
Poonch: Terrorists fired with steel bullets

जम्मू कश्मीर के Poonch जिले में शनिवार शाम को वायु सेना के काफिले पर हुए आंतकी हमले पर नया अपडेट सामने आया है। जानकारी सामने आई है कि आतंकियों ने हमले के लिए जिस गोली का इस्तेमाल किया था वो स्टील की थीं। अब आतंकी पीतल की बजाय स्टील की गोलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसी के साथ जांच में एक और जानकारी सामने आई है कि आतंकवादियों ने अमेरिकी निर्मित एम-4 राइफल और एके 47 बंदूक के जरिए काफिले पर हमला बोला था। जिसमें स्टील की गोली का इस्तेमाल किया था। स्टील की ये गोलियां बुलेटप्रुफ वाहनों और बंकरों को उड़ाने में पूरी तरह सक्षम है।

चीन में बनती है स्टील की गोलियां

बताया जा रहा है कि स्टील की गोलियों का निर्माण चीन करता है। ये गोलियों चीन के जरिए पाकिस्तान पहुंचती हैं और फिर वहां से सेना के जरिए आतंकियों को इसकी सप्लाई की जाती है। अब आतंकी उसी गोलियों का इस्तेमाल सेना के खिलाफ हमले में कर रहे हैं। बता दें कि पीतल की गोलियों की तुलना में स्टील की गोलियां सस्ती होती है और घातक भी होती हैं।

आतंकवादियों की तलाश जारी

आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शीनदारा टॉप समेत कई इलाकों में सेना व पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है। माना जा रहा है कि हमले के बाद आतंकवादी जंगल की ओर भाग गए।

Share This Article