Entertainment : Poonam Pandey: मौत की झूठी खबर फैलाकर पूनम पांडे हो रही ट्रोल, सेलेब्स और लोगों के निशाने पर आई एक्ट्रेस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Poonam Pandey: मौत की झूठी खबर फैलाकर पूनम पांडे हो रही ट्रोल, सेलेब्स और लोगों के निशाने पर आई एक्ट्रेस

Uma Kothari
4 Min Read
poonam_PANDEY death_reason

Poonam Pandey: मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे जिंदा हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर खुद पूनम ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया की सविकल कैंसर से उनका निधन नहीं हुआ है। अपनी मौत की झूठी खबर फेलाेने के पीछे उनका मकसद कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का था। यानी की मौत की खबर एक पब्लिसिटी स्टंट था। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग उन्हें इस चीज़ के लिए जमकर ट्रोल कर रहे है।

Actress Poonam Pandey is alive
Actress Poonam Pandey is alive

पूनम ने कहा सर्विकल कैंसर से नहीं हुई मौत

पूनम पांडे के मैनेजर ने अभिनेत्री के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शुक्रवार को एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया की कैंसर से पूनम पांडेय का निधन हो गया है। ऐसे में शनिवार को पूनम एक वीडियो शेयर करती है जिसमें वो कहती है की वो जिन्दा है। साथ ही मौत की झूठी खबर फ़ैलाने की वजह भी बताई।

वीडियो साझा कर बताई वजह

वीडियो में वो कहती हुई नज़र आ रही है की सर्विकल कैंसर से उनका निधन नहीं हुआ है। लेकिन कई महिलाओं की जान सर्विकल कैंसर से जाती है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती की सर्विकल कैंसर से वो कैसे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया की एचपीवी (ह्यूमन पपिल्लोमा वायरस) वैक्सीन और शुरुआत में ही इसका परीक्षण कर इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है।

पूनम ने वीडियो शेयर कर मांगी माफी

इसके अलावा पूनम ने एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो माफ़ी मांगती नज़र आ रही है।पूनम ने कहा कि उन्होंने अपनी मौत की झूटी खबर सर्विकल कैंसर के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए फैलाई थी। लोगों में अवेयरनेस फ़ैलाने के लिए उन्हें ये ड्रामा करना पड़ा। एक्ट्रेस ने उनलोगों से माफ़ी मांगी जिन लोगों को उन्होंने ठेस पहुंचाई।

कलाकारों ने की पूनम की आलोचना

सोशल मीडिया पर पूनम पांडेय की इस हरकत के बाद सभी लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। तो वहीं कलाकार भी पूनम की कड़ी आलोचना कर रहे है। । पूजा भट्ट, राखी सावंत, अली गोनी, राहुल वैद्य, और शर्लिन चौपड़ा आदि भी पूनम को खरी खोटी सुना रहे है।

जहां राखी ने एक वीडियो शेयर कर पूनम के इस ड्रामे की आलोचना की। तो वहीं अभिनेता कुशाल टंडन ने पूनम और उनकी पीआर टीम को सलाखों के पीछे डालने की बात की। अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने लिखा- ”बेशर्मी और असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा।” बता दें की पूनम की मौत की खबर के बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी। अभिनेत्री के यू अचानक चले जाने की खबर से हर कोई दुखी थी।

लोगों के निशाने पर आई एक्ट्रेस

एक यूजर ने एक्स पर लिखा -‘जागरूकता के नाम पर ये गंदे स्टंट न करें। मैंने अपनी पूरी लाइफ में ऐसा भद्दा मजाक नहीं देखा, शर्म आनी चाहिए। ‘ तो वही दूसरे यूजर ने लिखा ‘मुझे तो पहले ही पता था कि पूनम की इसमें कोई चाल होगी, इस हरकत पर शर्म आनी चाहिए।’

Share This Article