Entertainment : Poonam Pandey Death: 32 साल की अभिनेत्री पूनम पांडे का निधन, सर्वाइकल कैंसर बनी मौत की वजह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Poonam Pandey Death: 32 साल की अभिनेत्री पूनम पांडे का निधन, सर्वाइकल कैंसर बनी मौत की वजह

Uma Kothari
3 Min Read
poonam pandey died due to cervical cancer

Poonam Pandey Death: अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) अब इस दुनिया में नहीं रही। अभिनेत्री के मैनेजर ने उनकी मौत की पुष्टि की है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने अभिनेत्री के निधन की जानकारी दी है। बताया जा रहा है की सर्वाइकल कैंसर की वजह से अभिनेत्री की मौत हो गई है।

32 साल की उम में निधन (Poonam Pandey Death)

अभिनेत्री पूनम का निधन हो गया है। अभिनेत्री के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया।जिसमें उनकी मौत की पुष्टि हुई। मैनेजर ने भी अभिनेत्री की मौत की जानकारी दी। मैनेजर ने बताया की गुरुवार यानी एक फरवरी की रात उनकी मौत हो गई थी। इस खबर से इंडस्ट्री काफी सदमें है। साथ ही फैंस को भी ये यकीन नहीं हो रहा है की अभिनेत्री अब इस दुनिया में नहीं है।

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

अभिनेत्री के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें उनके मौत की खबर की पुष्टि हुई है। शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है की, ‘हमारे लिए आज की सुबह काफी कठिन है।

poonam pandey death post

आपको ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर की वजह से खो दिया है। हर व्यक्ति जो उनके संपर्क में आया, उसे प्रेम और दयालुता मिली। इस दुख की घड़ी में हम प्राइवेसी का अनुरोध करेंगे। हम उनके साथ बिताए गए पलों को याद करते हैं।’

बयान से सुर्ख़ियों में आई थीं पूनम

फेमस मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे साल 2011 में अपने बयान से सुर्ख़ियों में आई थीं। 2011 के क्रिकेट वल्ड कप फाइनल से पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत अगर फाइनल जीत जाए गा तो वो कपड़े उतार देंगी। इस वीडियो संदेश की वजह से वो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर चर्चा का विषय बन गई थी।

फिल्म ‘नशा से बॉलीवुड में किया डेब्यू

बॉलीवुड में पूनम ने फिल्म ‘नशा’ से कदम रखा था। आखिरी बार पूनम अभिनेत्री कंगना रणौत के शो लॉक अप में नजर आई थी। जिससे वो पहले से और ज्यादा फेमस हो गई ।

Share This Article