Entertainment : Ponniyin Selvan 2: 300 करोड़ के क्लब से बस इतनी दूर ऐश्वर्या की फिल्म, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई रफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ponniyin Selvan 2: 300 करोड़ के क्लब से बस इतनी दूर ऐश्वर्या की फिल्म, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई रफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
PS 2

ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 11 दिन पहले रिलीज़  हुई थी। फिल्म ने देश में ही नहीं दुनिया भर में ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है।फिल्म का बजट 500 करोड़ के आस पास है।

ऐसे में फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म को वर्किंग डेज की वजह से कमाई में फर्क पड़ रहा है। लेकिन उसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों के हिसाब से काफी अच्छी कमाई कर रही है। ऐश्वर्या की फिल्म ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ को काफी पीछे छोड़ दिया है।

300 करोड़ के क्लब फिल्म

फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-2 से ऐश्वर्या ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। ऐश ने इससे पहले संजय लीला भंसाली की ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म में नंदनी के किरदार में नज़र आई थी। अब इस फिल्म में भी ऐश्वर्या नंदनी का किरदार निभा रही है। फैंस ऐश्वर्या को देखकर काफी उत्साहित है।

महज तीन दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का अकड़ा पार कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म दुनिया भर में 11 दिनों में 294.75 करोड़ कमा चुकी है। जल्द ही फिल्म 300 का अकड़ा पार कर लेंगी।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई रफ्तार

विदेश में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। लेकिन अगर बात करें देश में फिल्म की कमाई की तो शुरुआत में फिल्म एक दिन में 18 -19  करोड़ तक की कमाई कर रही थी। फिल्म ने 11वें दिन हिंदी भाषा में तीन लाख का कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई अब धीमी हो गई है।

तमिल में फिल्म ने 2.24 करोड़ कमाए। तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस अब तक फिल्म ने 183.35 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर ली है।

Share This Article