Entertainment : Ponniyin Selvan 2: थिएटर के बाद OTT प्लेटफार्म पर दस्तक देगी ऐश्वर्या की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ponniyin Selvan 2: थिएटर के बाद OTT प्लेटफार्म पर दस्तक देगी ऐश्वर्या की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज़

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
AISHWARYA 1

ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’  हाल ही में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। दर्शकों को फिल्म की कहानी और ऐश्वर्या का किरदार नंदनी काफी पसंद आ रहा है। फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 300 करोड़ की कमाई कर ली है।

फिल्म ने कलेक्शन के ममें में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को भी पीछे छोड़ दिया है। पार्ट ओने की तरह फिल्म के पार्ट टू को भी पसंद किया जा रहा है। अब ये फिल्म थिएटर के बाद OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़  होने जा रही है।

इस दिन होगी रिलीज़

रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही फिल्म ओट प्लेटफार्म पर दस्तक देगी। पोन्नियिन सेल्वन 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी। फिल्म 28 जून 2023 को OTT पर स्ट्रीम होगी। इस को लेकर अमेजन प्राइम की तरफ से अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई।  इसके साथ ही मेकर्स द्वारा भी फिल्म को OTT पर रिलीज़ होने की जानकारी नहीं दी गई है।

बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म

मणि रत्नम द्वारा निर्देशित पोन्नियिन सेल्वन 2 में कई कलाकार शामिल है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन है। जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा चियान विक्रम भी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म का अब तक का कलेक्शन घरेलुन बॉक्स ऑफिस पर 159.5 करोड़ का है।

Share This Article