National : दिल्ली में प्रदूषण घोल रहा सांसों में जहर, हवा हुई खराब, एक्यूआई 292 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली में प्रदूषण घोल रहा सांसों में जहर, हवा हुई खराब, एक्यूआई 292

Renu Upreti
2 Min Read
Pollution in Delhi is adding poison to breath, air is bad, AQI 292

दिल्ली में अभी सर्दी शुरु भी नहीं हुई है और अभी से प्रदूषण सांसों में जहर घोलने लगा है। राष्ट्रीय राजधानी की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। शुकवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 292 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है। ऐसी ही स्थिति शनिवार को भी बनी रहने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अनुमान है कि रविवार से वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी यानी एक्यूआई 301 से ज्यादा हो सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों में सांसों पर संकट और गहराएगा।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, एनसीआर में गुरुवार का एक्यूआ सबसे कम 204 रहा, जो खराब श्रेणी में है। फरीदाबाद में 242, ग्रेटर नोएडा में 264, गाजियाबाद में 258 और नोएडा में एक्यूआई 242 रहा। वहीं, दिल्ली में आनंद विहार और वजीरपुर सहित 13 इलाकों में हवा अति गंभीर से गंभीर श्रेणी में दर्ड की गई। रोहिणी द्वारक, अशोक विहार समेत 19 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 0.582 फीसदी रही। वहीं, खुले में कूड़ा जलने से धुएं की हिस्सेदारी 1.27 फीसदी रही। शनिवार को हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 1.87 फीसदी रह सकती है।

दिल्ली में प्रदूषण के 13 हॉटस्पाट

दिल्ली में प्रदूषण के 13 हॉटस्पाट है। ऐसे मे राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने समन्वय समितियां बनाई हैं। उन्होनें शुक्रवार को सबंधित विभागों के साथ बैठक की। राय ने बताया कि धूल प्रदूषण कम करने के लिए राजधानी में 80 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाई गई है। एमसीडी के डीसी को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ हॉटस्पॉट का लगातार दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article