Big News : प्रदेश में भी इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर गरमाई सियासत, सत्ता पक्ष को घेर रहा विपक्ष - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रदेश में भी इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर गरमाई सियासत, सत्ता पक्ष को घेर रहा विपक्ष

Yogita Bisht
2 Min Read
electoral-bonds

देश में इस वक्त इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सियासत गरमाई हुई है। जहां एक ओर देश में इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में भी अब इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सियासी माहौल गरमा रहा है। विपक्ष इसको लेकर सत्ता पक्ष को घेर रहा है।

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर गरमाई सियासत

प्रदेश में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। सत्तापक्ष जहां इसको लेकर चुप्पी साधे है तो वहीं विभाग इसको लगातार मुद्दा बना रहा है। इसी को लेकर कल उत्तराखंड में तमाम जिलों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इलेक्टोरल बांड को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं।

बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। एक तरफ विपक्षी दलों के नेताओं पर वीडियो सीबीआई के छापे डाले जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से जो जानकारी निकाल कर सामने आई है उससे पता चलता है कि कंपनियों को एक्स्ट्रा बेनिफिट देने के नाम पर उनसे वसूली की गई है।

कंपनियों के ऊपर छापे डालकर उन्हें दबाव में लेकर उनसे वसूली करना और ऐसी कंपनी जिनका प्रॉफिट 1 करोड़ 2 करोड़ है उनसे 100 करोड़ का चंदा लेना काम बीजेपी कर रही थी। जिस तरीके से उत्तराखंड में जो सिल्क्यारा टनल मैं जो कंपनी कम कर रही है उस कंपनी ने भी बीजेपी को एक बड़ा अमाउंट दिया है। इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर तमाम जिला मुख्यालय में कांग्रेस की ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस जाएगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।