Highlight : क्रूज संचालन के लिए महाराज के बेटे के आवेदन मामले पर गरमाई सियासत, पढ़ें क्या बोले मंत्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

क्रूज संचालन के लिए महाराज के बेटे के आवेदन मामले पर गरमाई सियासत, पढ़ें क्या बोले मंत्री

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
क्रूज संचालन के लिए सतपाल महाराज के बेटे के आवेदन मामले पर गरमाई सियासत

टिहरी झील में क्रूज संचालन के लिए सतपाल महाराज के बेटे द्वारा टेंडर डाले जाने को लेकर सियासत होती देख सतपाल महाराज ने बड़ा बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर उनके बेटे के आवेदन पर किसी को आपत्ति है तो वह अपने बेटे से आवेदन वापस लेने के लिए आग्रह करेंगे.

महाराज के बेटे के आवेदन मामले पर गरमाई सियासत

दरअसल टिहरी झील में क्रूज संचालन के लिए जो टेंडर निकले थे उसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे ने भी आवेदन किया था. जिसके बाद 6 लोगों का चयन किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री के बेटे सुयेश रावत का भी चयन हुआ था, उनके बेटे के आवेदन की कॉपी जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विपक्ष ने भी इसका मुद्दा बना दिया.

बेटे से आवेदन वापस लेने का करूंगा आग्रह

सतपाल महाराज पहले तो मीडिया के इस सवाल से बचते दिखे. बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण द्वारा टिहरी बांध जलाशय में क्रूज बोट संचालन के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 25 लोगों ने आवेदन किया था. जांच के बाद 6 लोगों ने इसमें क्वालीफाई किया. जिसमें उनके बेटे सुयश रावत का नाम भी शामिल था.

महाराज ने कहा इसकी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता अपनाई गई है. लेकिन इसके बावजूद भी अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश की गई. यदि किसी को मेरे बेटे के आवेदन करने पर आपत्ति है तो मैं उनसे अपना आवेदन वापस लेने का आग्रह करूंगा. मंत्री ने कहा विवाद खड़ा करने वालों को यह पता होना चाहिए कि अभी यह केवल आवेदन ही था. किसी को भी क्रूज बोट संचालन की कोई स्वीकृति नहीं मिली थी.

राजनीतिक लोगों ने किया भ्रम फैलाने का प्रयास

महाराज ने कहा कुछ राजनीतिक लोगों ने इसे टेन्डर बताकर भ्रम फैलाने का तथाकथित प्रयास किया है. जबकि इस प्रक्रिया में सरकार की ओर से किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगना था. इसमें हमने ही निवेश करना था. उनका बेटा चाहता था कि वह उत्तराखंड में निवेश करे और यहां के लोगों को रोजगार दे. लेकिन इसे लेकर कुछ लोगों द्वारा अनर्गल विवाद पैदा किया गया.

मेरा राजनीतिक जीवन हमेशा से बेदाग रहा है : मंत्री

हमेशा से बेदाग रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने हमें सिखाया है कि हमें कमल की तरह रहना चाहिए, राजनीति में स्वच्छता और सुचिता होनी चाहिए।. इसलिए इन तमाम बातों को देखते हुए मैं अपने बेटे से आग्रह करुंगा कि वह अपना आवेदन वापस ले लें ताकि किसी को भी अनावश्यक विवाद पैदा करने का मौका न मिले.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।