Dehradun : CM के धान रोपाई करने पर गर्मायी सियासत, हरदा ने सीएम का वीडियो पोस्ट कर साधा निशाना, भट्ट ने दिया जवाब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CM के धान रोपाई करने पर गर्मायी सियासत, हरदा ने सीएम का वीडियो पोस्ट कर साधा निशाना, भट्ट ने दिया जवाब

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
mahendra bhatt

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के धान रोपाई करते हुए अब राजनीति गर्माती जा रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सीएम धामी पर निशाना साधा है.

मुख्यमंत्री जी यह पटेला लगाने वाला आर्ट, खेत में कैसे लगाया जाता है और कैसे बैलों की रस्सी कब, कहां और कितनी खींची जाती है, वह तो आपको ठीक-ठाक याद रहा, अच्छी बात है. मगर मुख्यमंत्री के रूप में निष्क्रिय निष्प्रयोज, नासमझ मंत्रियों व रूपये कमाने में लगी ब्यूरोक्रेसी के एक हिस्से की रस्सी कब, कहां, कितनी और किस प्रकार खींचनी है, इस आर्ट का उपयोग आप शायद जान-बूझकर नहीं कर रहे हैं, इसलिये राज्य के विकास और जनकल्याण पर पटेला फिर रहा है.

भट्ट ने किया पलटवार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भट्ट ने कहा कि सीएम धामी और भाजपा सरकार मे कुछ भी कृत्रिम नही, बल्कि वास्तविकता है. सीएम खेत बचपन से जोतते रहे हैं और उनके पुरखे भी खेती किसानी से जुड़े हैं. हां यह कांग्रेस के लिए जरूर मंथन का सवाल है कि किसानों के सहारे राजनीति करने वाली कांग्रेस खेती किसानी से हमेशा दूर रही. भट्ट ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम ने हमेशा ब्यूरोक्रेसी को नजरंदाज किया और सभी नेता खुद अवैध कमाई मे लग गए. पकड़े गए और आज मुकदमा झेल रहे हैं.

राज्य का खजाना भरना है बयूरोक्रेसी का काम

भट्ट ने कहा बयूरोक्रेसी का काम ही राज्य का खजाना भरना है और ब्यूरोक्रेसी ने खनन से राज्य का खजाना भरा है. ब्यूरोक्रेसी ने आबकारी और GST संग्रह को बढ़ा कर राज्य का खजाना भरा तो 24 हजार सरकारी नौकरियां देकर बेरोजगारों की झोली भरने का काम किया गया. 40 से ज़्यादा नई नीतियां बनाकर सरकार ने पर्यटन, ऊर्जा, उद्योग,कृषि क्षेत्रों में जनोन्मुखी निर्णय किये हैं. जिससे आमजन को स्वरोजगार और रोजगार मिल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जनता की आय बढ़ाकर सरकार ने उनका खजाना भरने का कार्य किया है.

ये भी पढ़ें : खटीमा में सीएम धामी, खेतों में धान रोपते हुए ताजा की बचपन की यादें, तस्वीरों में देखें अनोखा अंदाज

ये भी पढ़ें : हरीश रावत का पोस्ट, सीएम धामी की धान रोपाई को बताया राहुल गांधी की कॉपी

कांग्रेस को सोच बदलने की जरुरत : भट्ट

भट्ट ने कहा राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में तीस प्रतिशत आरक्षण देकर,राज्य आंदोलनकारियों को और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर उनकी भावनाओं का सम्मान किया है. कठोर भू-कानून लागू कर राज्य की भूमि की अनियंत्रित खरीद फरोख्त को रोका है. हजारों बीघा जमीन राज्य सरकार में निहित कर के राज्य का खजाना भरा है. भट्ट ने कहा वन विभाग की 6 हजार एकड़ से ज़्यादा जमीन अतिक्रमण मुक्त करा के राज्य के पक्ष में राज्य का खजाना भट्ट ने कहा राज्य के विकास मे ब्यूरोक्रेसी के योगदान को नकारना खुद की विफलता से मुंह फेरने जैसा है और कांग्रेस को अपनी सोच बदलने की जरूरत है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।