Big News : एग्जिट पोल को लेकर उत्तराखंड में मचा सियासी घमासान, BJP खुश तो कांग्रेस ने बताया हवा-हवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एग्जिट पोल को लेकर उत्तराखंड में मचा सियासी घमासान, BJP खुश तो कांग्रेस ने बताया हवा-हवाई

Yogita Bisht
3 Min Read
exit-poll- uttarakhand

लोकसभा चुनाव 2024 की निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिसके बाद अब सबकी निगाहें 4 जून यानी की काउंटिंग वाले दिन पर टिकी हुई हैं। लेकिन उससे पहले सामने आए एग्जिट पोल को लेकर राजनीतिक दलों में सियासी घमासान मच गया है। जहां एग्जिट पोल से बीजेपी खुश है तो वहीं कांग्रेस एग्जिट पोल को हवा-हवाई बता रही है।

एग्जिट पोल को लेकर उत्तराखंड में मचा सियासी घमासान

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान समाप्त होते ही तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे पेश करने शुरू कर दिए हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही डाल अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं। एग्जिट पोल के सामने आने के बाद से उत्तराखंड में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल को देखकर 400 पार के नारे को एक बार फिर दोहरा रही है। लेकिन कांग्रेस इसे हवा-हवाई बता रही है।

बीजेपी ने दोहराया 400 पार का नारा

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही कह रही है कि जिस तरीके से भाजपा ने युवाओं के हित में गरीबों के हित में विकास के कार्य किए हैं उनके आधार पर भारतीय जनता पार्टी 400 पार सीटे लाने जा रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। आदित्य कोठारी ने कहा कि जिस तरीके से एग्जिट पोल आए हैं उसे साफ जाहिर होता है कि देश की जनता ने मोदी के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है और जनता चाहती है की देश का नेतृत्व मोदी के हाथों में रहे।

कांग्रेस ने एग्जिट पोल को बताया हवा-हवाई

एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल को देखकर गदगद हो रही है। तो वहीं दूसरी और विपक्षी दल कांग्रेस एग्जिट पोल को हवा-हवाई बता रहा है। कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि हम लोकतंत्र में विश्वास करने वाले लोग हैं लोकतांत्रिक संस्थाओं में विश्वास करने वाले लोग हैं।

4 जून को बनने जा रही है इंडिया गठबंधन की सरकार

मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि हमारा भरोसा है कि इस देश की महान जनता ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है और इस देश में 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि हम कभी बीजेपी की तरह घमंड में बात नहीं करते हमने कभी ये नहीं कहा कि हम 400 पार करेंगे या इतने पर करेंगे क्योंकि लोकतंत्र में मतदान गुप्त होता है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।