Highlight : उत्तराखंड : नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, SSP ने किया खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, SSP ने किया खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

 

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस लगातार नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम कर रही है। एक के बाद एक कई नशा तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा से 1125 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला का खुलासा एसएसपी पंकज भट्ट नहीं किया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वो नशे के इंजेक्शन किच्छा निवासी डॉक्टर से खरीदकर लाता था और महंगे दामों पर बेचता था। पकड़े गए दोनों तस्कर बनभूलपुरा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस अब दोनों की पूछताछ में बताए गए डॉक्टर की तलाश में जुट गई है।

पुलिस आरोपियों से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। नशीले इंजेक्शन पकड़े जाने के मामलों में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। एसएसपी पंकज भट्ट ने जब से कमान संभाली है। तब से ही लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।

Share This Article