National : इस राज्य में पुलिसकर्मियों को एक महीने की मिलेगी अतिरिक्त सैलरी, कई भत्ते बढ़ाए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस राज्य में पुलिसकर्मियों को एक महीने की मिलेगी अतिरिक्त सैलरी, कई भत्ते बढ़ाए

Renu Upreti
2 Min Read
Policemen in this state will get one month extra salary

ओडिशा के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रदेश की पुलिस में काम करने वाले हवलदार, कांस्टेबल और सिपाहियों को एक महीने की अतिरिक्त सैलरी देने का ऐलान किया है। मोहन चरण मांझी ने हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही महासंघ के 45वें वार्षिक अधिवेशन में यह ऐलान किया है।

अतिरिक्त माह की सैलरी सहित मिलेगा संशोधित पारिश्रमिक

सीएम ने ऐलान किया कि हवलदार, कांस्टेबल और सिपाहियों को एक अतिरिक्त माह की सैलरी सहित संशोधित पारिश्रमिक मिलेगा। इस दौरान उन्होनें यह भी ऐलान किया है कि मोटरसाइकिल अलाउंस को तीन सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये किया जाएगा। उन्होनें कहा कि महासंघ की डिमांड के यूनिफॉर्म अलाउंस को पांच हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये किया जाएगा।

सीएम माझी ने की घोषणा

इसी के साथ सीएम माझी ने यह भी घोषणा कि की भुवनेश्वर में ओडिशा हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही महासंघ का नया दफ्तर स्थापित किया जाएगा। उन्होनें यह भी कहा कि हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही को क्लोथिंग अलाउंस के रुप में दस हजार रुपये मिलेंगे। इस दौरान उन्होनें ये भी कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में भी जरुरी कदम उठाए जाएंगे।

ओडिशा पुलिस की रीढ़ हैं हवलदार, सिपाही व कांस्टेबल

ओडिशा के सीएम माझी ने हवलदार, कांस्टेबल और सिपाहियों को ओडिशा पुलिस की रीढ़ करार दिया है। उन्होनें इन कर्मचारियों की काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो भीषण ठंड, बारिश और गर्मी में काम करते हैं। जमीनी स्तर पर कानून व्यवस्था इन कर्मियों द्वारा ही बनाए रखी जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा और सुरक्षा ओडिशा पुलिस का मुख्य मंत्र है। उन्होनें पुलिस से पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करने की अपील की है।

Share This Article