Uttarakhand : तीर्थों की मर्यादा भंग करने वालों पर पुलिस सख्त, 67 गिरफ्तार, दो हजार से अधिक लोगों के काटे चालान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तीर्थों की मर्यादा भंग करने वालों पर पुलिस सख्त, 67 गिरफ्तार, दो हजार से अधिक लोगों के काटे चालान

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
kedarnath dham par huddang

उत्तराखंड पुलिस तीर्थों की मर्यादा भंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है। इसी के तहत पुलिस ने सात दिन के भीतर तीर्थों की मर्यादा भंग करने के आरोप में 67 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 2703 लोगों का चालान किया गया है। इसमें अधिकांश मामले शराब पीकर हुड़दंग करने से सम्बंधित हैं।

तीर्थों की मर्यादा भंग करने वालों पर पुलिस सख्त

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक इनसे अभी तक सात लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल लिया गया है। बता दें कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर इस बार ऑपरेशन मर्यादा 29 अप्रैल से शुरू किया था। बता दें पिछले कुछ दिन पहले हरियाणा के कुछ युवकों का सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम मार्ग में हुक्का गुड़गुड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

वीडियो वायरल होने के बाद से ही उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत तीर्थों और उसके आसपास के इलाकों में अमर्यादित व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हालांकि अभी तक वायरल वीडियो में दिख रहे युवाओं की पहचान नहीं हो पाई है। इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार ने रुद्रप्रयाग पुलिस को जांच सौंपी थी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।