Big News : खटीमा के सनसनीखेज मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खटीमा के सनसनीखेज मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Yogita Bisht
3 Min Read
आरोपी गिरफ्तार

बुधवार को खटीमा में अज्ञात हमलावरों ने दुकान में घुसकर आराधना ज्वैलर्स के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सनसनीखेज मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

खटीमा तहसील क्षेत्र के दियूरी गांव में आराधना ज्वैलर्स के स्वामी नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी की बुधवार को उनकी दुकान में घुसकर हमलावरों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मर्डर का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आठ घंटे से भी कम के समय में हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों ग्राम फुलैया थाना खटीमा निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ सूख्खा पुत्र प्यारा सिंह, विक्रमजीत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह तथा ग्राम दियूरी थाना खटीमा निवासी लखविंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुरानी रंजिश के चलते कर दी हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की मृतक से पुरानी रंजिश थी। जिसके चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी। घटना में प्रयुक्त दो नाजायज तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर व अभियुक्त का हेलमेट भी बरामद कर लिया गया है।

बता दें कि मंगलवार की शाम को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर घायल करने की सूचना पुलिस को दी गई थी। वहीं घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वहीं मृतक की पत्नी की तहरीर पर थाना खटीमा में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं घटना के तत्काल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए आठ अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा तमाम भौतिक सुरागरसी पतारसी, सीसीटीवी फुटेज की निगरानी तथा सर्विलांस आदि के माध्यम से आठ घंटे से भी कम समय में घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कुछ दिन पहले भी आरोपी और मृतक में हुई थी नोक-झोंक

तीनों नकाबपोश हमलावर एक मोटरसाइकिल पर घटनास्थल पर आए। जिसमें से दो हमलावरों ने दुकान में घुसकर दुकान स्वामी को गोली मार दी और घटनास्थल से तीनों फरार हो गए। हत्या के पीछे की वजह मृतक से पैसों का पुराना लेनदेन और रंजिश का होना सामने आया है।

घटना के कुछ दिन पहले मृतक और मुख्य अभियुक्त सुरेंद्र सिंह उर्फ सुक्खा के बीच गाली गलौज और तीखी नोंक-झोंक हुई थी। तब से ही सुक्खा के मन में बदले की भावना थी। इसी भावना से ग्रसित मुख्य अभियुक्त द्वारा अपने बेटे व भतीजे के साथ मिलकर साजिश रचकर हत्या कर दी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।