Haridwar : अवैध पटाखा गोदाम पर पुलिस की छापेमारी, मौके से की 40 पेटी पटाखे बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अवैध पटाखा गोदाम पर पुलिस की छापेमारी, मौके से की 40 पेटी पटाखे बरामद

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
PATAKHE

दीपावली का त्यौहार पास है। ऐसे में पुलिस की टीम अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ भी अभियान चलाए हुए है। पुलिस ने हरिद्वार के पनियाला रोड पर स्थित आबादी क्षेत्र में एक मकान में बनाए पटाखा गोदाम में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से पटाखों की 40 पेटियां बरामद की है।

अवैध पटाखा गोदाम पर पुलिस की छापेमारी

दिवाली को लेकर पटाखा कारोबारी बड़े पैमाने पर पटाखों की खरीददारी करते हैं। कई कारोबारियों ने अनुमति लेकर आबादी से दूर पटाखों के गोदाम बनाए हैं तो कई कारोबारी ऐसे भी हैं जो अवैध रूप से आबादी में किराये में कमरा लेकर पटाखों के अवैध गोदाम बनाए हुए हैं। जो बड़े हादसे को दावत दे सकता है। पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग की टीम इनदिनों ऐसे कारोबारियों पर नजर बनाए हुए है।

मौके से की 40 पेटियां बरामद

बीते शनिवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने खुफिया विभाग की सूचना पर पनियाला रोड स्थित एक मकान पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को मौके से कमरे के अंदर बनाए अवैध गोदाम से पटाखों की करीब 40 पेटी बरामद हुई है। पुलिस ने कारोबारी से पटाखों के बिल मांगे। जो वो नहीं दिखा सका। पुलिस ने पेटियां जब्त कर कोतवाली भिजवा दी है। इसके साथ ही कारोबारी को हिरासत में ले लिया है।

पटाखों की बिक्री के लिए चिन्हित किए स्थान

सिटी मजिस्ट्रेट प्रेम लाल और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में व्यापारियों के साथ बैठक की जिसमें तय किया कि पटाखों की बिक्री भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं की जाएगी। इसके साथ ही पटाखों की बिक्री खुले स्थानों पर नहीं करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने तय किया की इसके लिए मोतीचूर मैदान, ऋषिकुल मैदान, रामलीला मैदान, सूखी नदी आदि क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।